GSSSB : 4304 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, जानें ये जरूरी बातें

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 31 जनवरी तक है। आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू हो चुकी है।

ये है पोस्ट डिटेल

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का लक्ष्य जूनियर क्लर्क के 2018, सीनियर क्लर्क के 532, प्रधान लिपिक के 169, कार्यालय सहायक के 210, कनिष्ठ लिपिक के 590, कार्यालय अधीक्षक, उप रजिस्टर, स्टाम्प निरीक्षक के 23, सहायक जनजातीय विकास अधिकारी के 65, सहायक डिपो प्रबंधक के 372 और कनिष्ठ सहायक के 8 पद भरने हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4304 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पदों का विवरण देख सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही गुजराती या हिंदी या दोनों भाषाओं की नॉलेज जरूरी है।

ये है आयु सीमा

जीएसएसएसबी क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PWD) श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

ये है एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग से 40 नंबर, मैथ्स से 30 नंबर, अंग्रेजी और गुजराती से 15-15 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले जीएसएसएसबी के आधिकारिक पोर्टलgsssb.gujarat.gov.inपर जाएं।
- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और जीएसएसएसबी क्लर्क आवेदन पत्र भरें।
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- जीएसएसएसबी क्लर्क पंजीकरण फॉर्म जमा करें।
- कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें।