GBPUAT : टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 260 पदों पर की जाएगी भर्ती, इस डेट से पहले कर दें एप्लाई

उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (GBPUAT) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.gbpuat.ac.in पर जाना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 260 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एसोसिएट प्रोफेसर : 99 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर : 80 पद
प्रोफेसर : 75 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर : 4 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन : 2 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

पदानुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। प्रोफेसर के लिए पीएचडी और 10 साल का अनुभव, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 8 साल का टीचिंग/रिसर्च अनुभव एंड रिसर्च पब्लिकेशन का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर्स की डिग्री NET/Ph.D होना अनिवार्य है। असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स डिग्री, असिस्टेंट डायरेक्टर (PE) के लिए फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स के साथ NET/Ph.D की डिग्री जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए राशि तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 57000 से 1,44,200 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए निर्धारित पते “चीफ पर्सनल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट सेक्शन), जीबीपीयूएटी, पंतनगर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (263145)” पर भेजना होगा।