
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड (EPIL) में मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ईपीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट epi.gov.in पर जाकर आवेदन प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट 8 अप्रैल है। इसके बाद किसी भी हाल में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के माध्यम से कुल 48 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सीनियर मैनेजर (लीगल/इलेक्ट्रिक/सिविल), मैनेजर ग्रेड 1 (लीगल/इलेक्ट्रिकल/सिविल), मैनेजर ग्रेड 2 (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल), असिस्टेंट मैनेजर (लीगल/फाइनेंस/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल) के पद भरे जाएंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक/AMIE/CA/ICWA/MBA(Fin)/LLB/ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 28 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
मिलेगा इतना वेतनइस भर्ती में सीनियर मैनेजर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 70000 रुपए, मैनेजर ग्रेड 1 पदों पर चयनित होने वाले को 60000 रुपए, मैनेजर ग्रेड 2 पदों पर नियुक्त होने वाले को 50000 रुपए और असिस्टेंट मैनेजर को 40000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटepi.gov.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें।
- पहले Don't have an account? Register Here पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।