ECIL : जूनियर टेक्नीशियन के 1100 पदों पर होनी है भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की ओर से जूनियर टेक्नीशियन के 1100 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया दापी है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए निर्धारित योग्यता रखते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी तय की गई है। यानी आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए तुरंत एप्लाई करें।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल जूनियर टेक्नीशियन के 1100 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिक के लिए 275 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 275 पद और फिटर के लिए 550 पद निर्धारित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/ इलेक्ट्रीशियन/ फिटर ट्रेड में आईटीआई (2 वर्षीय) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने एक वर्ष अप्रेंटिसशिप की हो और उसके पास पोस्ट क्वालिफिकेशन के बाद एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

मिलेगा इतना वेतन

ईसीआईएल भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा जो हैदराबाद में होने वाला है। ईसीआईएल भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 22528 रुपए प्रति माह वेतन के तौर पर दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटecil.co.inपर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर में जाकर करेंट जॉब ओपनिंग लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको ‘Click here for more details’ डिटेल पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- अब उम्मीदवारों को नए पेज पर पहले ‘Click here to apply for the JTC (Grade-II) Posts’ पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
- अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।