दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में इन 77 पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए हैं आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU, SOL) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान से संस्थान में कुल 77 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 4 नवंबर तक अभ्यर्थी एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है।

ये है पोस्ट डिटेल

डिप्टी रजिस्ट्रार : 1 पद
अकादमिक समन्वयक : 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 3 पद
जूनियर प्रोग्रामर : 2 पद
जूनियर इंजीनियर : 1 पद
वरिष्ठ सहायक : 8 पद
तकनीकी सहायक : 5 पद
स्टेनोग्राफर : 3 पद
असिस्टेंट : 14 पद
जूनियर असिस्टेंट : 37 पद
ड्राइवर : 1 पद
लैब अटेंडेंट : 1 पद

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए। ओबीसी (एनसीएल) या ईडब्ल्यूएस व महिला अभ्यर्थियों को 800 रुपए देना होगा। एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए तय किए गए हैं।

ऐसे होगा चयन

योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के वक्त अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ ओरिजनल फोटो आईडी के साथ उपस्थित होना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइटweb.sol.du.ac.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर कंटीन्यू टू वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
- अब Online Application Form for Officer/Staff लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- एक नए पेज पर क्लिक हियर टू एप्लाई का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब यहां पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।