दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 फरवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/पर जाएं।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 432 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
हिंदी - 91
गणित – 31
फिजिक्स - 5
केमिस्ट्री - 7
बायोलॉजी - 13
इकोनॉमिक्स - 82
कॉमर्स - 37
इतिहास - 61
भूगोल - 22
राजनीतिक विज्ञान - 78
सामाजिक शास्त्र - 5
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए और साथ ही बीएड/बीए, बीएड/बीएससी, बीएड/3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड/एमएड आदि की डिग्री भी होनी चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। SC/ST/महिला उम्मीदवार को कुछ भी भुगतान नहीं करना है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनचयन प्रक्रिया में एक स्तरीय परीक्षा यानी टियर-I शामिल है। यह परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसमें 300 अंकों के लिए कुल 300 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा। परीक्षा में प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे, भाषा के पेपर को छोड़कर जो केवल संबंधित भाषा में होंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 47600 से 1,51,100 रुपए (वेतन स्तर – 8), ग्रुप: ‘बी' (सामान्य केंद्रीय सेवा, गैर-मंत्रालयी, अराजपत्रित) की सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइटdsssbonline.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर नोटिफिकेशन के तहत व्यू लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर वेकेंसी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- फिर dsssbonline.nic.in लिंक पर जाएं।
- अब क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के साथ ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।