DSSSB की ओर से 1499 पदों पर होंगी नियुक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सैनेटिरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर वेकेंसी निकली है। इस वेकेंसी के माध्यम से कुल 1499 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी, जो कि 17 अप्रैल की रात 12 बजे तक चलेगी। इस अवधि में भर्ती के लिए इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को https://dsssb.delhi.gov.in/dsssb-vacancies पर आवेदन करना होगा।

ये है आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क दिव्यांग वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- इन पदों के लिए सबसे पहले आवेदक को डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने dsssb recruitment 2024 For Assistant Sanitary Inspector आवेदन फॉर्म का लिंक आएगा जिसके बाद फॉर्म भरना होगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स को भरें।
- फिर अपने सभी दस्तावेजों को सही साइज में वेबसाइट पर जाकर अपलोड करें।
- अब फीस भरें और इस बात का ध्यान रखें कि आपने आवेदन के लिए जो भी डिटेल्स भरी है, वह सही हैं या नहीं।
- अब फॉर्म सबमिट करना होगा। आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।