DSSSB : नर्सिंग ऑफिसर सहित इन पोस्ट के लिए शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, भरे जाएंगे 1896 पद

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। DSSSB की इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार (13 फरवरी) से शुरू होगी। आवेदन सबमिट करने की लास्ट डेट 13 मार्च है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

चयन आयोग की इस वेकेंसी में कुल 1896 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

फार्मासिस्ट : 318
नर्सिंग ऑफिसर : 1507
संसाधन केंद्र समन्वयक : 12
आया : 21
कुक (पुरुष) : 18
रसोइया (महिला) : 14
अनुवादक (हिन्दी) : 2
अनुभाग अधिकारी (एचआर) : 4

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/डिप्लोमा/नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा/संबंधित क्षेत्र में यूजी/पीजी डिग्री/बीएड आदि किया हो। इसके साथ ही न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 27/30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 13 मार्च 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। महिला अभ्यर्थी और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग से आने वाले और एक्स सर्विसमैन वर्ग वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन जमा कराएं और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन प्रिंटआउट कराकर रख लें।