DSSSB : MCD व NDMC में भरे जाएंगे 108 पद, भर्ती संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देखें यहां

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अनुभाग अधिकारी (बागवानी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 7 फरवरी तक एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार (9 जनवरी) से शुरू हो गई। इस भर्ती अभियान से अनुभाग अधिकारी (बागवानी) के 108 पदों को भरा जाएगा। इनमें 89 रिक्तियां दिल्ली नगर निगमों (MCD) और 19 रिक्तियां नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के लिए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

MCD और NDMC में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में स्नातक या वनस्पति विज्ञान के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो।

ये है आयु सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में SO (बागवानी) पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दिल्ली नगर निगमों में SO (बागवानी) पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18-27 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

मिलेगा इतना वेतन

इस भर्ती में सलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 35400 रुपए से लेकर 111200 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक ढूंढें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
- एक बार हो जाने के बाद, अपने ईमेल पते पर प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके खाते में लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।