DRDO : इन 20 पदों के लिए आवेदन करने में अब उम्मीदवार नहीं करे और देर, ये है लास्ट डेट

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और अन्य पदों पर आवेदन चल रहे हैं। आवेदन की अब लास्ट डेट नजदीक आ गई है। उम्मीदवार 1 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। जो कोई अभी तक किसी भी कारण से फॉर्म भर नहीं पाए हैं वे अब लापरवाही बरतने के बजाय फूर्ती दिखाएं। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेस पर हो रही है, जिसकी कार्यअवधि 18 अप्रैल 2027 तक होगी।

ये है पोस्ट डिटेल

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 01
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग - 10
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग - 07
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग - 02

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पद के लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में फर्स्ट क्लास बैचलर की डिग्री (B. Tech) न्यूनतम 10 साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए भी समान डिग्री 5 साल के अनुभव के साथ चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का अनुभव चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के पद पर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की एज लिमिट पद के मुताबिक अधिकतम 35 से 55 वर्ष तक तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

प्राप्त हुए आवेदन पत्र के आधार पर पहले अभ्यर्थियों की एडमिनिस्ट्रेटिव स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। दो इंटरव्यू होंगे। फाइनल इंटरव्यू के बेस पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। पदानुसार सैलरी 90789 से लेकर 2,20,717 रुपए प्रति माह तक होगी।