दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सुपरवाइजर और टेक्नीशियन के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। भर्ती के माध्यम से कुल 13 पदों पर बहाली की जाने वाली है। इनमें 10 पद सुपरवाइजर और 3 पद टेक्नीशियन के हैं। अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमासुपरवाइजर के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल में 3 साल का रेगुलर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन/कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम पद के साथ इलेक्ट्रीशियन/फिटर/केबल जॉइंटर ट्रेड इंस्टीट्यूट में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) होना चाहिए। सुपरवाइजर के लिए आयु सीमा 23 से 40 वर्ष तथा टेक्नीशियन के लिए आयु सीमा 23 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयनDMRC भर्ती 2024 के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन स्क्रीनिंग/मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन होने पर स्क्रीनिंग/मेडिकल परीक्षा में शामिल होने/ड्यूटी जॉइन करने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।
मिलेगी इतनी सैलरीसुपरवाइजर पद के लिए चयन होने पर उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 46000 रुपए प्रति माह भुगतान किया जाएगा। टेक्नीशियन के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रति माह 65000 रुपए वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdelhimetrorail.comपर जाएं।
- फिर “भर्ती” या “करिअर” सेक्शन में जाएं।
- “डीएमआरसी नौकरी अधिसूचना 2024” के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करें।
- भरा हुआ आवेदन पत्र और संलग्न दस्तावेज नीचे दिए गए पते पर भेजें।
- यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इस पते पर भेजें आवेदनकार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली – 110001.