डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने करीब एक महीने पहले 642 पद भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से चल रही। पहले 18 फरवरी लास्ट डेट थी, लेकिन उम्मीदवार अब 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी यही है। फॉर्म में सुधार करने की तिथि 23 से 27 फरवरी है। स्टेज 1 परीक्षा का आयोजन अप्रेल और स्टेज 2 परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जा सकता है। लिखित के बाद पीईटी टेस्ट भी होगा, जिसका आवेदन अक्टूबर या नवंबर में किया जा सकता है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 642 पदों को भरना है, जिनमें से 3 रिक्तियां जूनियर मैनेजर पदों के लिए, 36 कार्यकारी (सिविल) के लिए, 64 कार्यकारी (इलेक्ट्रिकल) के लिए, 75 कार्यकारी (सिग्नल और दूरसंचार) के लिए और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए 464 रिक्तियां निर्धारित है।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में शामिल होने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 1000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एमटीएस रिक्तियों के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयनएमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थियों को दो कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करना होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मूल्यांकन परीक्षण होगा। वहीं जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के लिए चयन प्रक्रिया में सीबीटी 1 और सीबीटी 2 शामिल है, इसके बाद दस्तावेज और चिकित्सकीय परीक्षा होगी।
मिलेगा इतना वेतनजूनियर मैनेजर के पद के लिए 50,000-1,60,000 रुपए (ई2 लेवल, आईडीए पे स्केल), एग्जीक्यूटिव के लिए 30,000-1,20,000 रुपए (ई0 लेवल, आईडीए पे स्केल) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ में चयनित उम्मीदवारों को 16,000-45,000 रुपए (एन-1 लेवल, आईडीए पे स्केल) का वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdfccil.comपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर—ओपन मार्केट रिक्रूटमेंट पर जाएं।
- अब विज्ञापन संख्या 01/DR/2025: DFCCIL में जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और एमटीएसके पद के लिए खुले बाजार से सीधी भर्ती पर क्लिक करें।
- यहां पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।