दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले लास्ट डेट 27 दिसंबर तक थी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हुई थी। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग के कुल 137 पद भरे जाएंगे। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 11 पद, सीनियर असिस्टेंट के 46 पद और असिस्टेंट के 80 पद शामिल हैं।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है, जबकि ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस कैटेगरी और महिलाओं के लिए 800 रुपए का आवेदन शुल्क है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। एक बार शुल्क का भुगतान करने के बाद किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
ऐसे होगा चयनअसिस्टेंट रजिस्ट्रार की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (MCQ आधारित) के आधार पर आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी, जिसके आधार पर इंटरव्यू/पर्सनलिटी टेस्ट के लिए चयन होगा। इन सभी चरणों में पास होने पर अंतिम चयन होगा। सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट के लिए दो चरण होंगे. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (MCQ आधारित) के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी और फिर दूसरे चरण में स्किल टेस्ट के बाद मुख्य परीक्षा होगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटdu.ac.inपर जाएं।
- फिर लेटेस्ट अपडेट पर जाएं और नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब फिर से एक नया पेज खुलेगा। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अकाउंट में लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।