छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कपंनी लिमिटेड (CSPGCL) ने डिप्लोमा/ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से चल रही है। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 140 ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें ग्रेजुएट के 65, डिप्लोमा के 55 और ग्रेजुएट (जनरल ब्रांच) के 20 पद शुमार हैं। उम्मीदवार को भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cspgcl.co.in पर जाना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यताजिन उम्मीदवारों की nats.education.gov.in वेबसाइट पर 100 फीसदी पूरी प्रोफाईल होगी, वे आवेदन के लिए योग्य होंगे। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास स्टेट टेक्निकल बोर्ड/मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। ग्रेजुएट (जनरल ब्रांच) अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में BSc या BCA/BBA की डिग्री होनी आवश्यक है।
ऐसे होगा चयनइन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा। फाइनल सलेक्शन लिस्ट सीएसपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
मिलेगा इतना स्टाइपेंडग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर उम्मीदवार को हर महीने 9 हजार, डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर 8 हजार और ग्रेजुएट (जनरल ब्रांच) अप्रेंटिस पद पर 9 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदनआवेदन कपंनी के पते पर डाक द्वारा भेजना होगा या फिर स्वयं जाकर भी आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
ये है ऑफिस का पता :कार्यालय मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कपंनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़)-495677