कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) की ओर से अप्रेंटिसशिप के कुल 308 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। इनमें ITI ट्रेड अप्रेंटिस के 300 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस 8 पद शामिल हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटwww.cochinshipyard.inपर जाकर 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। न्यूनतम आयु 15 नवंबर 2025 के अनुसार 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन पिछली कक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। साथ ही यदि किसी उम्मीदवार के अंक सामान पाए जाते हैं, तो उनका मूल्यांकन उम्र के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के लिए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। चयनित किए गए उम्मीदवारों को प्रति माह 11000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.cochinshipyard.inपर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्र, शैक्षणिक योग्यता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद दर्ज की गई सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।