
CSIR UGC NET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत बीती 3 जून 2025 से हुई थी, लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसमें एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके पास यह आखिरी मौका है। इसके साथ ही, 28–29 जून 2025 तक फॉर्म में आवश्यक सुधार (correction window) का भी अवसर उपलब्ध रहेगा।
अब 26 जून तक भरें आवेदन फॉर्मCSIR NET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले तय समय से आगे बढ़ा दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 27 जून 2025 है। इसके अलावा, एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 28 जून को खुलेगी और 29 जून को बंद कर दी जाएगी।
परीक्षा की तारीखें भी तयCSIR UGC NET 2025 की परीक्षा 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और तीन घंटे (180 मिनट) की होगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
ऐसे करें आवेदन – स्टेप बाय स्टेप गाइड—सबसे पहले csirnet.nta.ac.in पर जाएं
—होमपेज पर CSIR UGC NET 2025 Application Form लिंक पर क्लिक करें
—नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियां भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
—फीस का ऑनलाइन भुगतान करें
—फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें
करेक्शन विंडो में क्या कर सकते हैं सुधार?उम्मीदवार 28 और 29 जून के बीच फॉर्म में हुई किसी भी गलती जैसे – नाम, फोटो, सिग्नेचर, विषय विकल्प या अन्य व्यक्तिगत विवरण में सुधार कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि सुधार एक बार का मौका होगा, इसके बाद बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महत्वपूर्ण बातें
—आवेदन की आखिरी तारीख: 26 जून 2025
—शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख: 27 जून 2025
—करेक्शन विंडो: 28-29 जून 2025
—परीक्षा की तिथियां: 26-28 जुलाई 2025
CSIR NET 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब और इंतजार नहीं करना चाहिए। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बहुत सीमित समय बचा है। इसलिए तुरंत csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आने वाली परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।