CISF में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मौका, हेड कॉन्स्टेबल के 215 पदों पर होगी भर्ती

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल के 215 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रकिया सोमवार (30 अक्टूबर) से शुरू होगी और 28 नवंबर तक चलेगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो। इसी के साथ उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शारीरिक मानक

पुरुष सामान्य, एससी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए
ऊंचाई : 167 सेमी
सीना : 81-86 सेमी (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी)
महिला उम्मीदवारों (यूआर, एससी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी, पैरा संख्या 6.4.1 में उल्लिखित उम्मीदवारों को छोड़कर) के लिए
ऊंचाई : 153 सेमी
महिला उम्मीदवारों के लिए छाती के माप की कोई न्यूनतम आवश्यकता नहीं है।

ये है चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल होगी। भर्ती के सभी चरणों के लिए कॉल-अप लेटर/एडमिट कार्ड केवल सीआईएसएफ भर्ती वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे।

ये है आवेदन फीस

अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपए है। महिलाओं और SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले CISF की आधिकारिक वेबसाइटcisfrectt.cisf.gov.inपर जाएं।
- फिर होम पेज पर जाकर “Recruitment of Head Constable (GD) 2023” लिंक पर क्लिक करें।
- अब “Click Here to Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंटस और आवेदन फीस सबमिट करें।
- चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।