CIL : मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों के लिए उम्मीदवार इस दिन से कर पाएंगे आवेदन, देखें...

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 28 नवंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में अगर कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आ जाती है तो फिर इसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से कुल 640 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।

माइनिंग - 263
सिविल - 91
इलेक्ट्रिकल - 102
मैकेनिकल - 104
सिस्टम - 41
ई एंड टी – 39

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक या फिर संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग की बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। एससी, एसटी और दिव्यांग व्यक्तियों उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% की छूट दी गई है। उम्मीदवारों के पास गेट स्कोर अनिवार्य है। गेट स्कोर में टाई होने की स्थिति में कोल इंडिया लिमिटेड मेरिट सूची को फाइनल करने के लिए टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल करेगा। सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 सितंबर 2024 तक अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल और एससी व एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है।

मिलेगा इतना वेतन

ई-2 ग्रेड के लिए चयनित होने वाले मैनेजमेंट ट्रेनी को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 50000 से 160000 रुपए प्रति माह के स्केल में रखा जाएगा। एक साल का ट्रेनिंग पीरियड सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद और टेस्ट पास करने के बाद ई-3 ग्रेड में नियमितीकरण हो जाएगा। तब एक साल के लिए पे स्केल 60000 से 180000 रुपए प्रति माह होगी अगर इस अवधि को बढ़ाया नहीं जाता है।