कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में खनन, सिविल और भूविज्ञान विषयों में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 560 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बुधवार (13 सितंबर) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार GATE-2023 स्कोर के आधार पर कोल इंडिया (CIL) मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.coalindia.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर शाम छह बजे तक है। खनन के 351, सिविल के 172 और भूविज्ञान के 37 पद हैं।
ये है आयु सीमाकोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यताखनन/सिविल ट्रेड के लिए उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी.टेक/बी.एससी इंजीनियरिंग होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 55% अंक जरूरी हैं। भूविज्ञान के लिए उम्मीदवारों के पास एम.एससी/एम.टेक भूविज्ञान या अनुप्रयुक्त भूविज्ञान/ भूभौतिकी या अनुप्रयुक्त भूभौतिकी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। इसके अतिरिक्त GATE 2023 स्कोर कार्ड आवश्यक है।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी, पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन मोड ई चालान से भी किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयनGATE-2023 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग। दस्तावेज सत्यापन (DV)। चिकित्सा परीक्षण (ME)।
यूं करें आवेदन- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.coalindia.in/पर जाएं।
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। इस पर रजिस्ट्रेशन करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकालकर रखें।