छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट 2 मई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाकिसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री/डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेरिट सूची प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों का 85 फीसदी वेटेज देते हुए तैयार की जाएगी। इसके अलावा 15 अंक, उन अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे, जो ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री/डिप्लोमा होल्डर हों। आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 20 और अधिकतम 30 साल है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से चंद दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। वेतन की बात करें तो लेवल-6, ग्रेड लेवल 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइटvyapamcg.cgstate.gov.inपर जाएं।
- 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' पर क्लिक करें।
- पदों पर आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।