
छत्तीसगढ़ के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने करीब 300 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक अपना फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन cghgcd.gov.in वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 295 पद भरे जाएंगे।
स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर) – 21 पद
वाहन चालक – 14 पद
वाहन चालक सह ऑपरेटर – 86 पद
फायरमैन – 117 पद
स्टोरकीपर – 32 पद
मैकेनिक – 2 पद
वॉचरूम ऑपरेटर – 19 पद
वायरलेस ऑपरेटर (संविदा आधारित) – 4 पद
ये है शैक्षणिक योग्यतास्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर) को अग्निशमन विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी या बीई होना चाहिए। वाहन चालक और वाहन चालक सह ऑपरेटर के लिए 12वीं पास एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। फायरमैन और स्टोरकीपर के लिए 12वीं पास होना चाहिए। मैकेनिक के लिए 12वीं पास और आईटीआई से डीजल मैकेनिक ट्रेड में डिप्लोमा, वॉचरूम ऑपरेटर के लिए 12वीं पास और प्रशिक्षित नगर सैनिक तथा वायरलेस ऑपरेटर (संविदा) के लिए 12वीं पास और वायरलेस ऑपरेटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त नगर सैनिक होना चाहिए।
ये है आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कअनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 200 रुपए तय की गई है।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइटcghgcd.gov.inपर जाएं।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म की पीडीएफ सेव करें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।