छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर भर्ती, 6000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू

छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से विभिन्न यूनिट में कॉन्स्टेबल रैंक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर है। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरक्षक (Constable) रैंक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन इस माह के शुरू में ही जारी कर दिया था।

इन पदों पर होगी भर्ती

अधिसूचना के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों/इकाइयों में कॉन्स्टेबल के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है। इनमे सबसे ज्यादा 5000 पद कॉन्स्टेबल (जीडी) के हैं, जबकि शेष पद कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के हैं। जिन ट्रेड के लिए वेकेंसी निकाली गई है, उनमें चालक, ट्रेड टेलर, धोबी, मोची, कुक, कैरियर, मेशन, टेलर, इलेक्ट्रिशियन, नाई, डीआर, खलासी, स्वीपर, डीआर, इलेक्ट्रिशियन, खलासी आदि शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

छ्त्तीसगढ़ पुलिस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना जरूरी है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास ही है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना जरूर देखें।

ये है आवेदन शुल्क

एप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना होगा। रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 125 रुपए है। अगर सैलरी की बात करें तो सलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 19 हजार रुपए के आस-पास है। चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से होगा।

यूं करें आवेदन

- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइटcgpolice.gov.inपर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद Constable Recruitment पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर सभी जरूरी जानकारी भरें।
- निर्धारित फीस को ऑनलाइन मोड में भरें।
- फिर इस फॉर्म को Download करें और इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।