छत्तीसगढ़ के नगर सेना अग्निशमन एवं आपातलकालीन सेवाएं विभाग ने होम गार्ड के 2215 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई को शुरू होगा। छत्तीसगढ़ के संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की लास्ट डेट 10 अगस्त है। नगर सैनिक स्वयं सेवी पुरुष व महिला (जनरल ड्यूटी) के लिए 500 और महिला नगर सैनिकों के 1715 रिक्त पद हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार महिला नगर सैनिकों की नियुक्ति महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्य योजना के तहत छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमानगर सैनिक पदों पर भर्ती होने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए, जबकि एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए योग्यता 8वीं पास है। सरेंडर करने वाले पूर्व नक्सली या नक्सल पीड़ित सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के उम्मीदवारों या उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी योग्यता 8वीं पास व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास है। उम्र सीमा 19 से 40 साल है। सरेंडर करने वाले पूर्व नक्सली या नक्सल पीड़ित उम्मीदवारों या उनके परिवार के सदस्यों के लिए उम्र सीमा 45 साल है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए और एससी व एसटी को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ये है शारीरिक मापदंडऊंचाई 168 सेमी या इससे अधिक सामान्य वर्ग, एससी और ओबीसी के लिए। राजस्व जिले दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, उत्तर बस्तर, कांकेर, कोरिया, सरगुजा और जशपुर के उम्मीदवारों के लिए 153 सेमी तथा शेष राजस्व जिलों के एसटी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए 158 सेमी है। सीना बिना फुलाए 81 सेमी (एसटी के लिए 76 सेमी) और फुलाने के बाद 86 सेमी (एसटी के लिए 81 सेमी) है। महिला अभ्यर्थियों का सीना नहीं मापा जाएगा।
ऐसे होगा चयनफिजिकल टेस्ट के 100 अंक, लिखित परीक्षा के 100 अंक व बोनस 20 अंक यानी कुल 220 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 100 मीटर की दौड़, 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद पास करनी होगी। सभी 25-25 अंक के होंगे। महिलाओं को 800 मीटर दौड़, लंबी व ऊंची कूद पास करनी होगी। इसमें 800 मीटर दौड़ 50 अंक और शेष 25-25 अंक का होगा।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइटfirenoc.cg.gov.inपर जाएं।
- यहां एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।