छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 880 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फिलहाल इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। प्रोसेस एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट highereducation.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। अधिसूचना में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 12 अक्टूबर को शुरू किया जाएगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट इस भर्ती के लिए 5 नवंबर तक एप्लाई कर सकेंगे।
ये है वेकेंसी डिटेलप्रयोगशाला परिचर (लेबोरेटरी अटेंडेंट) : 430 पद
सर्वेंट : 210 पद
चौकीदार : 210 पद
स्वीपर : 30 पद
ये है आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यताइस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। अगर बात शैक्षणिक योग्यता की करें तो 5वीं, 8वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं।
मिलेगी इतनी सैलरीइस भर्ती में सलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 19500-62000 रुपए तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhighereducation.cg.gov.inपर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।