शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बुधवार (24 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 19 फरवरी तक है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 22 फरवरी दोपहर 2.00 बजे तक कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलचंडीगढ़ शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के 396 पदों पर भर्ती की जानी है।
सामान्य : 179
ओबीसी : 94
एससी : 84
ईडब्ल्यूएस : 39
ये है शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए और एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 2 वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा। साथी ही एनसीटीई द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
ये है आयु सीमाचंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में जूनियर बेसिक टीचर (JBT) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
ये है आवेदन शुल्कजूनियर बेसिक टीचर (JBT) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि शुल्क भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
मिलेगा इतना वेतनजूनियर बेसिक टीचर भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए + ग्रेड वेतन 4200 रुपए (स्तर 5) के मुताबिक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे होगा चयनअभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थियों के बराबर मार्क्स आएंगे, तो ऐसी स्थिति में डीएलएड में अधिक अंक वालों को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- चंडीगढ़ जेबीटी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइटchdeducation.gov.inपर जाएं।
- एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र प्रिंट करें।