छत्तीसगढ़ स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (CGSLSA) की ओर से कई पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत कुल 112 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। फिलहाल इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए एप्लाई करना चाहते हैं वे 9 अक्टूबर तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://cgslsa.gov.in/ पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक सेवा मार्ग, एसबीआई एटीएम के सामने, छत्तीसगढ़-495001 पर भेज दें। उम्मीदवार स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन पत्र भेजें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को पूरे ध्यान से पढ़ें, क्योंकि अगर जरा सी भी कमी रह जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
ये है वेकेंसी डिटेलनोटिफिकेशन के अनुसार कुल 112 रिक्त पदों में से असिस्टेंट ग्रेड थर्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोसेस राइटर के 80 और सेवक या आदेश वाहक के 30 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ट्रांसलेटर और ड्राइवर के 1-1 पद पर वेकेंसी निकली है।
इतनी होनी चाहिए उम्रउम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। निर्धारित आयु सीमा से अधिक होने वालों को भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यताट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ इंग्लिश में बेहतर नॉलेज या फिर अंग्रेजी में मास्टर होने पर हिंदी की बेहतर समझ होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए। इसी तरह विभिन्न पदों पर काम करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच करने के बाद ही एप्लाई करें।