केंद्रीय भंडारण निगम में होने जा रही है 153 पदों पर भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

केंद्रीय पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर सामने आई है। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक केंद्रीय भंडारण निगम (CWC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना (विज्ञापन) जारी की है।

कंपनी की ओर से आज शुक्रवार (25 अगस्त) को जारी विज्ञापन (सं.CWC/1-मैनपावर/DR/Rectt/2023/01) के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल), अकाउंटेंट, सुप्रींटेंडेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 153 पदों पर भर्ती होनी है।

केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा विज्ञापित पदों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर करिअर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से संबंधित पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

24 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

एप्लीकेशन प्रोसेस के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया शनिवार (26 अगस्त) से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 24 सितंबर रात 11.59 बजे तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को केंद्रीय भंडारण निगम की ओर से जारी की गई अधिसूचना में दिए गए योग्यता से संबंधित मानदंडों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

इन पदों पर होनी है भर्ती

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल) - 24 पद
अकाउंटेंट - 24 पद
सुप्रींटेंडेंट - 13 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 93 पद