रेलवे में निकली 1303 पदों पर वेकेंसी, ये है भर्ती की पूरी डिटेल, चेक करें आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं

हाल ही भारतीय रेलवे की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके अनुसार सेंट्रल रेलवे में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट और गार्ड/ट्रेन मैनेजर के पद पर भर्तियां होंगी। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर है।

कुल 1303 रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती GDCE कोटा के तहत की जा रही है। उम्मीदवार को 1 अगस्त 2023 को मध्य रेलवे का नियमित कर्मचारी होना जरूरी है। साथ ही 1 अगस्त 2021 को या उससे पहले रेलवे में नियुक्त किया जाना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने इस्तीफा दे दिया है या मध्य रेलवे से किसी अन्य रेलवे जोन में स्थानांतरित हो गए हैं, उन्हें पैनल में शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा।

भरे जाएंगे ये पद

इस अभियान के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट की 732, टेक्नीशियन की 255, जूनियर इंजीनियर की 234 व गार्ड/ट्रेन मैनेजर की 82 पोस्ट भरी जाएंगी।

होनी चाहिए यह शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले के पास एनसीवीटी/एससीवीटी ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई या इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न स्ट्रीमों का 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है। टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन करने वाले को एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी और आईटीआई पास होना जरूरी है। जेई पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक स्ट्रीम के किसी भी सब स्ट्रीम के संयोजन में 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

यह रखी गई है आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 42 साल, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों की 45 वर्ष और SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 47 साल तय की गई है।