CBI : इन 484 पदों के लिए उम्मीदवारों को एक और मौका, जानें-कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने सफाई कर्मचारी सह अधीनस्थ-कर्मचारी और/या अधीनस्थ कर्मचारी भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन का एक और मौका उम्मीदवारों को देने की घोषणा की है। बैंक की ओर से जारी अधिसूचना (Notification) के मुताबिक कुल 484 पदों वाली इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 से 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले सेंट्रल बैंक ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 तक संचालित की थी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे CBI की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर करिअर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को एक्टिव रजिस्ट्रेशन लिंक के जरिए पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 484 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें जनरल के 218 पद, ओबीसी के 114 पद, ईडब्ल्यूएस के 48 पद, एससी के 62 पद और एसटी के 42 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी सह अधीनस्थ-कर्मचारी और/या अधीनस्थ कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन हेतु वे ही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 26 वर्ष से अधिक न हो। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 850 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि अनुससूचित जातियों और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 175 रुपए शुल्क ही भरना होगा। शुल्क भुगतान के बाद सबमिट किए गए ऑनलाइन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड करके सेव कर लें।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन एग्जाम और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त में होगा।

ऐसे करें आवेदन

- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in/पर जाएं।
- फिर सफाई कर्मचारी एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।