CDAC : 325 पदों पर होंगी नियुक्तियां, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) की ओर से सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और ऑफिसर सहित अन्य पदों (CDAC Recruitment 2024) पर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत कुल 325 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसइट https://careers.cdac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 फरवरी है।

लास्ट डेट निकलने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लें और इसके बाद ही एप्लाई करें। आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सी-डैक द्वारा कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है।

ये है पोस्ट डिटेल

जारी सूचना के अनुसार कुल 325 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें प्रोजेक्ट एसोसिएट/जूनियर फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर के 45, प्रोजेक्ट इंजीनियर/फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर के 150 और प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रोगाम मैनेजर/प्रोगाम डिलीवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर/सर्विस एंड आउटरीच (PS&O) मैनेजर के 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा प्रोजेक्ट ऑफिसर के 5, प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ के 9 और टेक्नीशियन का 1 पद भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। आवेदकों की आयु पोस्टवाइज अलग-अलग रखी गई है। आयु सीमा की गणना 20 फरवरी 2024 के अनुसार की जाएगी और आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

ऑनलाइन आवेदन में बताए गए एकेडमिक रिकॉर्ड और अन्य क्राइटेरिया के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होगी और केवल स्क्रीनिंग किए गए उम्मीदवारों को आगे सलेक्शन प्रोसेस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सलेक्शन प्रोसेस में लिखित/स्किल परीक्षा/इंटरव्यू शामिल है। लिखित परीक्षा की तारीख जल्द जारी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://careers.cdac.in/पर विजिट करना है।
- फिर इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना है।
- अपना आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें।
- फॉर्म जमा करने के बाद फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करना है।
- अब फॉर्म को जांचने के बाद सबमिट कर इसका प्रिंटआउट लेना है।