कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 160 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती गेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर लास्ट डेट से पहले Post Bag No. 001, Lodhi Road Head Post Office, New Delhi-110003 पते पर सामान्य डाक से भेज दें। आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (21 सितंबर) से शुरू हो गई।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत डिप्टी फील्ड ऑफिसर के कुल 160 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के 80 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन के 80 पद शामिल हैं। ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार के पास निर्धारित स्ट्रीम में बीई या बीटेक या एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में मान्य गेट स्कोर हो। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। एससी/एसटी और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में क्रमशः 5 और 3 वर्ष की छूट लागू है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अगला चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। अंत में मेडिकल जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। नियुक्ति होने पर लेवल-7 के तहत 95000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।