भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) नोएडा की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। केंद्र द्वारा 5 जून को जारी विज्ञापन (सं.C-DAC/Noida/01/June/2024) के अनुसार प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोग्राम मैनेजर के कुल 59 पदों पर भर्ती की जानी है।
निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार CDAC की आधिकारिक वेबसाइट के करिअर सेक्शन careers.cdac.in में दिए गए लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
ये है पोस्ट डिटेलप्रोग्राम मैनेजर – 02
प्रोजेक्ट मैनेजर – 02
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर – 02
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर – 17
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 36
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमासीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या अन्य संबंधित ब्रांच में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए और संबंधित कार्यक्षेत्र में 3 से 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए समान योग्यता के साथ 1-4 वर्ष का अनुभव जरूरी है और आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंडों की जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटcareers.cdac.inपर जाएं।
- फॉर्म भरते समय सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से अपलोड करें।
- भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन डॉक्यूमेंट फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
- यदि लागू है तो आवेदन फीस का भुगतान करें।