बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने डेंटल हाइजीनिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से जारी है। आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 10 नवंबर निर्धारित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 702 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 281 पद अनारक्षित, 70 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 112 पद अनुसूचित जाति, 7 पद अनुसूचित जनजाति, 127 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 84 पद पिछड़ा वर्ग और 21 पद पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमामान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड से 10+2 (जीव विज्ञान एक विषय के रूप में रहा हो) में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त संघ अथवा बिहार अथवा अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से दंत स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाईजिनिस्ट) में 2 वर्षीय डिप्लोमा तथा बिहार राज्य दंत परिषद् से निबंधित डेंटल हाइजिनिस्ट होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। यह अनारक्षित के लिए 37, अनारक्षित महिला के लिए 40, पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए 40 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) के लिए 42 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/OBC/EWS (पुरुष) को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/सभी श्रेणी की महिलाएं (बिहार निवासी) के लिए यह राशि 50 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनबीटीएससी डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया कुछ चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। इन सबमें खरा उतरने पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा। पद का वेतनमान पे लेवल-4 के तहत है, जो 5200-20200 रुपए है। साथ ही ग्रेड पे 2400 रुपए भी शामिल है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbtsc.bihar.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- बीटीएससी डेंटल हाइजिनिस्ट ऑनलाइन आवेदन पत्र 2025 भरें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- प्रिंट आउट लेना ना भूलें।