बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-III के पदों पर भर्ती का एलान किया है। अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यह निर्धारित लास्ट डेट 5 नवंबर तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 432 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 150 पद, अनुसूचित जाति के लिए 102 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 9 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 80 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 45 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 9 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 37 पद आरक्षित हैं। कुल पदों में से 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअभ्यर्थियों का 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार आईटीआई प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं वे भी इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हैं। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए हर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसका मतलब है कि किसी को भी इसमें छूट नहीं मिलेगी। एप्लीकेशन फीस हर हाल में 3 नवंबर तक जमा करानी होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों को चयन के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। उनकी लिखित परीक्षा, प्रेक्टिकल एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट। इनमें प्रदर्शन के आधार पर ही नियुक्ति होगी। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। वेतनमान की बात करें तो यह लेवल-4 (25500-81100) है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइटhttps://bssc.bihar.gov.in/पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म चेक करें और इसके बाद अपनी फीस जमा करें।
- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।