बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 391 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 16 अक्टूबर से जारी है और उम्मीदवार 4 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाकैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा दो वर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय खेल का प्रतिनिधित्व किया हो या कोई पदक जीता हो। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एससी एवं एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 159 रुपए निर्धारित किया गया है।
मिलेगा इतना वेतनकॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा नियम के तहत समय-समय पर केंद्र सरकारी कर्मचारी को स्वीकार्य अन्य भत्ते भी देगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://rectt.bsf.gov.in/पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करके निर्धारित एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।