BRO : भर्ती अभियान का लक्ष्य 411 पद भरना, आवेदन से पहले ये बातें जान लें उम्मीदवार

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। बीआरओ ने एमएसडब्ल्यू कुक, राजमिस्त्री, लोहार समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) में एमएसडब्ल्यू (कुक, मेसन, ब्लैकस्मिथ और मेस वेटर) सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए है। आवेदन के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, लाहौल स्पिति, हिमाचल प्रदेश के चंबा सब डिवीजन पंगी, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों को 11 मार्च तक आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हुई है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सीमा सड़क संगठन में 411 पद भरना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयु में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 50 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, प्रेक्टिकल/ट्रेड टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा पेपर एवं पेपर मोड में आयोजित होगी। जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए क्वालिफिकेशन मार्क्स 50% और एससी/एसटी/पीडबल्यूडी के लिए 40% है। चयन होने पर उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए तक मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट marvels.bro.gov.in पर जाएं।
- अब भर्ती अनुभाग से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- फॉर्म को सटीक विवरण के साथ भरें।
- आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और नवीनतम फोटो संलग्न करें।
- अब पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित पते पर जमा कर दें।