बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। कुल 1711 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://bpsconline.bihar.gov.inपर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र एवं सबंधित दस्तावेजों की हॉर्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में भेजने की जरूरत नहीं है। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 मई है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती में 25 चिकित्सा विशेषज्ञताएं शामिल हैं, जिसमें सबसे अधिक पद एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में हैं। यहां कुल 125 पद खाली हैं। इसके बाद मेडिसिन और स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में 120-120, जबकि बाल रोग विभाग में 106 पद खाली हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअसिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी, एमएस, डीएनबी या एमडीएस में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए। डिग्री के अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में कम से कम तीन साल का शिक्षण अनुभव भी होना चाहिए। अनुभव को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए। अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा अधिकतम 48 वर्ष है और आरक्षित वर्ग में नियमों के अनुसार छूट उपलब्ध है।
ऐेसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनइस परीक्षा के लिए चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा नहीं होगी। एमबीबीएस/बीडीएस और एमडी/एमएस/एमडीएस के अंक, पीएचडी, एमसीएच, डीएनबी (सुपरस्पेशलिटी) के अंक, सरकारी क्षेत्र में कार्य अनुभव (अधिकतम 10 अंक) और साक्षात्कार (अधिकतम 6 अंक) के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 15,600-39,100 के वेतनमान में ग्रेड पे 6,600 के साथ नियुक्त किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवारों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट परhttps://bpsconline.bihar.gov.inपर जाना होगा।
- होमपेज पर BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।