BPSC : उम्मीदवारों के पास हेडमास्टर और हेडटीचर के 46308 पदों के लिए किस्मत आजमाने का मौका

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर और हेडटीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 11 मार्च से शुरू होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 2 अप्रैल है।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती अभियान बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत 6061 हेडमास्टर के पदों और शिक्षा विभाग, बिहार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के 40247 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। कुल 46308 पदों पर भर्ती होगी। प्रधानाध्याापक पदों पर भर्तियों में अत्यंदत पिछड़ा वर्ग के लिए 1595, सामान्यश वर्ग के लिए 1340, एससी के लिए 1283, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576 पद हैं।

ये है आवेदन शुल्क

एप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी आरक्षित व अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है।

मिलेगा इतना वेतन

बीपीएससी ने बताया कि विज्ञापित रिक्तियों की संख्या बढ़ या घट सकती है। प्रधानाध्यक के लिए मूल वेतन 35000 रुपए और प्रधान शिक्षक के लिए 30500 रुपए प्रति माह तथा राज्य सरकार द्वारा देय भत्ता होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल कट ऑफ के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/या bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- अब कैंडिडेट आवेदन प्रपत्र भरें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।