बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। आयोग ने विज्ञापन संख्या-23/2024 भवन निर्माण, बिहार, पटना के तहत पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 106 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्त पदों में 26 पद अनारक्षित हैं। 11 पद ईडब्ल्यूएस, 21 एससी, 2 एसटी, 27 ईबीसी और 19 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च तक एप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवारों का बैचलर इन आर्किटेक्ट होना जरूरी है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन हो। 11 मार्च 2024 तक शैक्षणिक योग्यता पूरी कर लेना अनिवार्य है।
ये है आयु सीमाइस वेकेंसी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है। अनारक्षित महिलाओं के लिए, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए एज लिमिट 40 वर्ष है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है।
ये है आवेदन शुल्कइस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और ये है परीक्षा पैटर्नउम्मीदवारों का चयन एक चरण की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 2 घंटे की परीक्षा में 300 अंकों के ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कटेगा। चयन में लिखित परीक्षा के अंक को 75 फीसदी वेटेज मिलेगा। संविदा के आधार पर अधिकतम वेटेज - 25 फीसदी (प्रति वर्ष के लिए 5 अंक मिलेंगे, अधिकतम 25 अंक मिल सकते हैं)
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन प्रपत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।