BPSC : 118 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से करें आवेदन, ये बातें भी जानें

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आधिकारिक तौर पर लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के तहत सहायक अभियंता सिविल और मैकेनिकल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी एई भर्ती 2024 के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। लास्ट डेट 30 जून है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 118 पदों को भरना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। सहायक अभियंता मैकेनिकल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं महिलाओं को दोनों पदों पर आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों के लिए भी 200 रुपए तय किए गए हैं।

ऐसे होगा चयन

लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और संविदा के आधार पर किए गए कार्य की गणना की आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन


बीपीएससी की ओर से आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सहायक अभियंता पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 5400 रुपए के वेतनमान के अनुसार भुगतान किया जाएगा और यह ग्रेड पे लेवल 9 के अंतर्गत आएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.inपर जाएं।
- अब नवीनतम जॉब विकल्प पर जाएं और एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना पंजीकरण करें। इसके बाद योग्यतानुसार पद का चयन करें और फॉर्म भर लें।
- अपने दस्तावेजों जैसे फोटो हस्ताक्षर और किसी भी स्नातक की डिग्री की पीडीएफ अपलोड करनी होगी।
- यह सारी प्रक्रिया करने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।