
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज बुधवार (26 मार्च) से शुरू हो गई। लास्ट डेट 15 अप्रैल निर्धारित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 146 पद भरे जाएंगे।
डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA) – 1
प्राइवेट बैंकर (रेडियेंस प्राइवेट) – 3
ग्रुप हेड – 4
टेरेटरी हेड – 17
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 101
वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस) – 18
प्रोडक्ट हेड (प्राइवेट बैंकिंग) – 1
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट – 1
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमासीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर, टेरिटरी हेड, वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट, प्रोडक्ट हेड (प्राइवेट बैंकिंग) और पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट के लिए स्नातक होना आवश्यक है। प्राइवेट बैंकर और ग्रुप हेड पद के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है और एमबीए धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तक रखी गई है वहीं प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के आधार पर किया जाएगा। यदि जरूरी हुआ तो अन्य चयन प्रक्रियाएं भी लागू की जा सकती हैं। इंटरव्यू या अन्य चयन प्रक्रिया में न्यूनतम योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.inपर जाएं।
- करिअर सेक्शन में जाकर HR Recruitment 2025 पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट सेव रख लें।