
बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए उनके लिए यह सुनहरा मौका है। हालांकि बहुत ज्यादा समय नहीं बचा, ऐसे में अब पूरी तरह से कमर कस लें और कोई लापरवाही नहीं बरतें। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूर्व में लास्ट डेट 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी। आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो गई थी।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के तहत कुल 146 पद भरे जाएंगे।
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर - 101 पद
टेरिटरी हेड - 17 पद
वेल्थ स्ट्रैटजिस्ट (निवेश और बीमा) - 18 पद
प्राइवेट बैंकर (रेडियंस प्राइवेट) : 3 पद
ग्रुप हेड : 4 पद
डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA) - 1 पद
प्रोडक्ट हेड (प्राइवेट बैंकिंग) - 1 पद
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट - 1 पद
ये है आवेदन शुल्कजनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुपए में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारों के लिए यह राशि 100 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू (PI) या किसी अन्य सलेक्शन प्रोसेस के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू/सलेक्शन प्रोसेस में योग्यता अंक बैंक द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को सालाना 6 लाख से 28 लाख रुपए तक का पैकेज मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइटwww.bankofbaroda.inपर जाएं।
- होमपेज पर “Careers” टैब में जाएं और “Current Opportunities” पर क्लिक करें।
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।