बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शनिवार (4 नवंबर) से शुरू हो चुका है। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 4 दिसंबर तक है। इस भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर के 64 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सब इंस्पेक्टर निषेध के 63 और पुलिस सब इंस्पेक्टर विजिलेंस का 1 पद शुमार है।
ये है आवेदन शुल्क
बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है। बिहार के एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। ये है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 37 वर्ष के बीच और महिला उम्मीदवारों के लिए 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन तीन चरण प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, और फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा।