
बिहार में केंद्रीय चयन बोर्ड कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 18 अप्रैल थी। निर्धारित योग्यता वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के तहत बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 19838 पद भरे जाएंगे।
महिलाएं : 6717 पद
गैर आरक्षित (UR) : 7935 पद
EWS : 1983 पद
अनुसूचित जाति : 3174 पद
अनुसूचित जनजाति : 199 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) : 3571 पद
पिछड़ा वर्ग (BC) : 2381 पद (इसमें 53 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं)
पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW) : 595
स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित : 397 पद
बिहार के गृह रक्षकों के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाकक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए या बिहार कॉन्स्टेबल बोर्ड द्वारा मौलवी योग्यता या शास्त्री/आचार्य योग्यता (अंग्रेजी के साथ) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत एससी को 2 वर्ष, एसटी को 3 वर्ष, ईबीसी उम्मीदवारों को 4 वर्ष, बीसी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 7 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कअनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बिहार की महिला कैंडिडेट्स और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 180 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 675 रुपए तय की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकेगा।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षक के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र नहीं होंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें दौड़, गोला फेंक और लॉन्ग जंप शामिल है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। फिर मेडिकल परीक्षण होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइटcsbc.bihar.gov.inपर जाएं।
- फिर ‘बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए कॉन्स्टेबल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक खोलें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर फॉर्म सबमिट करें और फाइनल पेज को सेव करके रख लें।