बिहार में इन 6570 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होनी है आवेदन प्रक्रिया

पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (BGSYS) ने अकाउंटेंट और इनकम टैक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprdके माध्यम से एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 14 मई शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 6570 रिक्तियों को भरना है। अनारक्षित के 1643 पद में से 1068 पुरुष व 575 महिलाओं, ईडब्ल्यूएस के 657 पद में से 427 पुरुष व 230 महिलाओं, एससी के 1313 पद में से 853 पुरुष व 460 महिलाओं, एसटी के 131 पद में से 85 पुरुष व 46 महिलाओं, ईबीसी के 1643 पद में से 1068 पुरुष व 575 महिलाओं, बीसी के 1183 पद में से 769 पुरुष व 414 महिलाओं के लिए हैं। पुरुषों के लिए कुल 4270 और महिलाओं के लिए 2300 वेकेंसी है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी कॉम, एम कॉम या सीए इंटर योग्यता होनी चाहिए। सीए इंटर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। शॉर्ट नोटिस में आयु सीमा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहलेstate.bihar.gov.in/biharprdपर जाएं।
- लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- “नया पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- पंजीकरण के बाद, लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।