बिहार : ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

बिहार पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 29 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटps.bihar.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता प्राप्त होनी चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष, महिला (अनारक्षित), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 42 वर्ष और पूर्व में ग्राम कचहरी के पदों पर काम कर चुके उम्मीदवारों के लिए 55 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है। चयन 12वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। स्नातक डिग्री वाले को 10% और स्नातकोत्तर डिग्री वाले को 20% अंक की अधिमान्यता दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 6000 रुपए सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहलेps.bihar.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर Bihar Gram Kachahari Sachiv (Samvida) Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन स्वीकार होने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की फोटोकॉपी निकाल लें।