बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS) ने आज बुधवार (19 जून) को राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइटshs.bihar.gov.inके माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 27 जुलाई है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 पदों को भरा जाएगा। इसमें EBC के 1345, EBC (महिला) के 331, BC के 702, BC (महिला) के 259, SC के 1279, SC (महिला) के 230, ST के 95, ST (महिला) के 36, EWS के 145 और EWS (महिला) के 78 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क तय है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर साक्षात्कार और आगे की प्रक्रियाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एक बार शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से दावों की वैधता साबित करनी होगी।
मिलेगा इतना वेतनइन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40000 रुपए प्रति महीने वेतन दिया जाएगा। इसमें से 32000 रुपए प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक के रूप में स्वीकार्य है और शेष 8000 रुपए प्रदर्शन से जुड़े भुगतान के रूप में भुगतान किए जाने हैं।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटshs.bihar.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद बिहार सीएचओ के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म जमा कर दें।
- आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें।