बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तहत समाहरणालय, पटना (जिला प्रोगाम कार्यालय) की ओर से समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत पटना जिला के बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 935 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सेविका के 235 और सहायिका के 700 पद हैं। आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (14 नवंबर) से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 28 नवंबर है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार https://patna.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी का वार्ड का निवासी होना जरूरी है। आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से जारी स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र अटैच होना अनिवार्य है जिससे संबंधित वार्ड अंकित होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयनबिहार आंगनवाड़ी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन संबंधित वार्ड में निर्धारित आरक्षित श्रेणी के अनुसार किया जाएगा। दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता समान रहने पर अधिक मेरिट अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटpatna.nic.inपर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर Employment on vacant posts of Anganwadi Sevika/Sahayika under Patna district के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।