BHU में आवेदन करने के लिए बचा है सिर्फ एक दिन, 307 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) देश की नामी यूनिवर्सिटी है। युवा इससे जुड़ने में गौरव की अनुभूति महसूस करते हैं। फिलहाल यहां विभिन्न फैकल्टी में भर्ती निकली हुई है। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट निकली जा रही है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग्य आजमाना चाहते हैं और अभी तक एप्लाई नहीं किया है तो बता दें कि उनके पास सिर्फ एक दिन बचा है।

वे सोमवार (31 जुलाई) तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है। हम आवेदनकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे एप्लाई करने से पहले भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता जरूर चेक कर लें। इस भर्ती से कुल 307 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होगी।

ये है आवेदन शुल्क

जैसा कि आप जानते हैं आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क भरे गए आवेदन निरस्त हो जाएंगे। सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क 1000 रुपए तय है। एससी, एसटी, महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें निर्धारित अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर टीचिंग पोजीशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी ध्यान से नोटिफिकेशन पढ़कर नीचे दिए गए CLICK HERE TO APPLY लिंक पर क्लिक करें।
- New user? Register Now! पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- अब लॉग इन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- आखिर में पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।