BHU : इन 143 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन, जारी है आवेदन प्रक्रिया

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) विभिन्न विषयों में विभिन्न फैकल्टी पदों के लिए भर्ती कर रहा है। अधिसूचना में उल्लिखित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर सहित संकाय पदों के लिए bhu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 1 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 4 मार्च है। भर्ती अभियान के तहत, एनेस्थिसियोलॉजी, एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी और वेनेरोलॉजी, जनरल सर्जरी, जेरियाट्रिक मेडिसिन और अन्य सहित विभिन्न विषयों में कुल 143 पद (BHU faculty recruitment 2024) भरे जाने हैं।

ये है आवेदन शुल्क

यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 1000 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला एवं ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क आवश्यक नहीं है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी अनुमति प्राप्त/मान्यताप्राप्त/अनुमोदित मेडिकल कॉलेज/संस्थान से एमडी/एमएस (एनेस्थिसियोलॉजी) या एनएमसी के टीईक्यू नियमों के अनुसार एनेस्थिसियोलॉजी में डीएनबी, राजपत्र अधिसूचना, दिनांक 14.02.2022 एमडी के समकक्ष होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके बाद मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होंगे।

मिलेगा इतना वेतन

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन होने पर उम्मीदवारों को 57 हजार से 1,82,000 रुपए प्रति माह और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए चयन होने पर 1,31,000 से 2,17,100 रुपए प्रति माह मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाएं।
- लिंक पर क्लिक करें और होमपेज पर रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल पोर्टल पर रजिस्टर करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।